
जम्मू के नगरोटा इलाके में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जांच का आदेश जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने दिया।
जम्मू शहर के जानीपुर इलाके के तीन युवकों सुमित बलगोत्रा, उनके चचेरे भाई गौरव और दोस्त राम मेहरा की रविवार शाम को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजग्रेन में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसपर तीनों युवक सवार थे।
प्रवक्ता ने बताया कि सहायक आयुक्त, राजस्व, राजेश कुमार की अध्यक्षता वाली एक समिति को सात दिनों के भीतर दुर्घटना के कारण का पता लगाने का काम सौंपा गया है। समिति यह भी पता लगाएगी कि क्या अपर्याप्त संकेतक, अनुपयुक्त ढाल या अनिवार्य सुरक्षा उपायों की कमी के कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि समिति में लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं भवन), परिवहन विभाग और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं।