
गुजरात के वड़ोदरा जिले के डबका गांव में गणेश पंडाल लगाते समय बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वाडू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:45 बजे जब यह घटना हुई, तब कई ग्रामीण पादरा तालुका के अंतर्गत एक गांव में एक मंदिर के पास आगामी गणेश उत्सव के लिए पंडाल लगाने में व्यस्त थे।
पंडाल लगाते समय उन लोगों ने लोहे की छड़ पकड़ रखी थी। लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रहे एक ‘हाई-टेंशन’ बिजली के तार में टकरा गई, जिससे प्रकाश जाधव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी सात घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:सलमान के घर फायरिंग करने वालों को जान पर बन आई, जेल में धमकी का दावा