और अफ्रीकी चीते जल्द आयेंगे भारत… कूनों नहीं, इस जगह पर होगा नया ठिकाना; तैयारियां तेज
अगस्त 28, 2024
चीतों के अगले बैच को गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में लाया जाएगा जिसे चीतों के रहने के लिए दूसरे घर के रूप में चुना गया है। गौरतलब है कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान में पहले से ही चीतों की क्षमता से 20 अधिक चीते हैं।