Snake in Train Viral Video: आजकल सांपों का ठिकाना भी हर जगह हो गया है। जंगल में घूमने वाले सांप कब घर, मेज, ऑफिस ट्रेन में टहलते हुए मिल जाएं। कोई भरोसा नहीं है। हाल ही में झारखंड-गोवा ट्रेन के AC-2 टियर में सांप आराम फरमा रहा था। जैसे ही यात्रियों ने देखा हड़कंप मच गया। इसके बाद शख्स ने उसे चादर में लपेट के पकड़ लिया