विनिवेश को लेकर सरकार ने बदली रणनीति, कम से कम 4 सरकारी कंपनियों के IPO लाने की तैयारी
अक्टूबर 23, 2024
लक्ष्मण रॉय ने बताया कि जल्द ही SJVNL ग्रीन, NLC ग्रीन, NHPC ग्रीन IPO लाने की तैयारी में हैं। NTPC ग्रीन IPO को पहले ही सेबी से मंजूरी मिली चुकी है। ग्रीन एनर्जी की बेहतर संभावनाओं के चलते IPO आएंगे। लक्ष्मण ने यह भी बताया कि कई सरकारी कंपनियों में स्ट्रेटजिक सेल की तैयारी है