दिवाली पर एन जयकुमार के निवेश मंत्र, फार्मा और डेटा सेंटर से जुड़े शेयरों में होगी कमाई
अक्टूबर 23, 2024
एन जयकुमार की राय का है कि काफी करेक्शन के बाद अब प्राइवेट बैंकों में वैल्यू बाइंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं। एचडीएफसी बैंक उनको अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि जहां दूसरे बैंकों में प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। वहीं, एचडीएफसी बैंक में टाइम करेक्शन दिखा है