क्या है MANPADS, जिससे यूक्रेन ने रूस का Su-25 जेट कर दिया स्वाहा; पुतिन को कितना बड़ा झटका?
अगस्त 28, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना की 28वीं सेपरेट मैकेनाइज्ड ब्रिगेड की एंटी-एयरक्राफ्ट यूनिट्स ने कथित तौर पर मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम (MANPADS) से रूसी Su-25 लड़ाकू विमान को मार गिराया है, क्योंकि रूसी जेट उस वक्त यूक्रेनी सैनिकों पर हवाई हमला करने की फिराक में था।