Zomato Shares: सितंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ गया और लगातार पांचवी तिमाही यह मुनाफे में रही। रेवेन्यू भी 68.50 फीसदी बढ़ा है। कंपनी क्यूआईपी के जरिए तगड़ा फंड जुटाने वाली है। इसके बावजूद आज मार्केट खुलने पर शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए शेयरों की इस गिरावट को मौका समझें या यह शेयरों से दूरी बरतने का संकेत है?