भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अधिक एवं तीव्र निम्न दबाव प्रणालियों के परिणामस्वरूप 2024 के मानसून सत्र के दौरान भारत में सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा होगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम (weather report in hindi) सोमवार को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया, देश में सामान्य 868.6 मिमी की तुलना में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई – जो 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार…
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस मानसून में 14 निम्न दबाव प्रणालियों ने देश को प्रभावित किया, जबकि औसत 13 है। ये प्रणालियां सामान्य 55 दिनों के मुकाबले कुल 69 दिनों तक सक्रिय रहीं।
ये भी पढ़ें – Aaj Ka Rashifal: सिर में दर्द, आंखों में पीड़ा.. ये लोग आज हो जाएं सतर्क