
वॉरी एनर्जीज (Waaree Energies) का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू दोगुना से अधिक बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी तीन गुना बढ़कर ₹722 करोड़ हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कच्चे माल की कीमतों में कमी, बेहतर उत्पाद सोर्सिंग और सप्लाई चेन में सुधार ने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने में मदद की। मौजूदा वित्त वर्ष FY25 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने 5.07 गीगावाट (GW) सोलर PV मॉड्यूल का उत्पादन किया, जो पिछले साल के 3.42 GW से ज्यादा है