नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद से लगातार भारतीय टीम को बधाइयां मिल रही है. 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चांद ने हरमन की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीम ने सबको एक बड़ा लेसन दिया है कि कोशिश रते रहने से एक दिन मंजिल जरूर मिल जाती है. न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए यूएसए में बस चुके उनमुक्त चांद ने कहा कि टीम के कोच और कप्तान जिस तरह से टीम के मनोबल को बनाए रखने में कामयाब रहे वो काबिले तारीफ है.