नई दिल्ली. कुलदीप यादव का DRS विवाद (कुलदीप डीआरएस विवाद) हाल ही में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान हुआ, जब कुलदीप ने लुंगी एनगिडी के खिलाफ कई बार एलबीडब्ल्यू की अपील की और डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लेने की मांग की, लेकिन कप्तान केएल राहुल और रोहित शर्मा ने उन्हें मना कर दिया, जिससे रोहित और विराट कोहली भी हंस पड़े और कुलदीप ने मैच के बाद खुद स्वीकार किया कि वह डीआरएस के मामले में खराब हैं और साथी खिलाड़ी उनकी खिंचाई करते हैं, क्योंकि गेंदबाज को हर पैड पर लगी गेंद विकेट लगती है, जबकि कप्तान और विकेटकीपर को शांत रहना होता है.कुलदीप से जुड़ी ऐसी घटना 43वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुई. यह यादव के कॉर्बिन बॉश के अपनी ही गेंद पर लपके जाने के ठीक दो गेंद बाद ही हुआ था. कुलदीप राउंड-द-विकेट बॉल कर रहे थे और गेंद मिड्ल स्टंप से घूमी और एंगिडी के पैड पर आकर लगी. कुलदीप ने जोरदार अपील की और इसके बाद उन्होंने केएल से रिव्यू लेने की अपील की. राहुल इसे लेकर बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं थे, तो रोहित ने यादव से अपने रन-अप पर जाने को कहा.और जब अगली गेंद पर भी अपील हुई, तो राहुल और रोहित दोनों ही हंसने लगे.