नई दिल्ली. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कंगारू टीम लंबा-चौड़ा बल्लेबाजी क्रम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया. भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई. इस तरह भारत ने 48 रनों से मुकाबला जीत लिया.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा सबसे सफल डिफेंडिंग स्कोर था. खास बात यह है कि पहले स्थान पर भी भारत ही है जिसने 2020 में कैनबरा में 162 रन डिफेंड किए थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के अलावा चौथे और पांचवें स्थान पर भी भारत ही है.