(खबरें अब आसान भाषा में)
UPSC ने 31 जुलाई को खेडकर की उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और भविष्य की सभी परीक्षा या चयन में उसके शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग ने खेडकर के खिलाफ यह फैसला तब लिया था, जब एक आंतरिक जांच समिति ने यह पाया था कि खेडकर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) 2022 नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।