UP By-Election BJP List: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। फिलहाल बीजेपी ने उपचुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
बीजेपी ने फूलपुर से दीपक पटेल को टिकट दिया है और करहल से अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है। उसके अलावा गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित किया है।