Imran Masood: कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस सांसद के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चलेगा। मामला इमरान मसूद की एक टिप्पणी को लेकर है, जिसमें उन्होंने ‘बोटी-बोटी काट देंगे’ वाली धमकी दी थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने इमरान मसूद पर आरोप तय किए हैं। बताया जाता है कि मामले में जो धाराएं लगी हैं, उसमें 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। जल्द मामले में फैसला आने की उम्मीद है। विशेष न्यायाधीश मोहित शर्मा की अदालत मामले में आगे की सुनवाई करेगी। अभियोजन पक्ष की ओर से पेश गवाहों और सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया जाएगा।
इमरान मसूद की सांसदी पर संकट!
इमरान मसूद को कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उतारा था। सहारनपुर सीट से बीजेपी ने राघव लखनपाल को टिकट दिया था। 64,542 वोटों के अंतर से इमरान मसूद ने बीजेपी कैंडिडेट हो हराया था। अगर इमरान मसूद को कोर्ट ने दोषी सिद्ध कर दिया तो कांग्रेस सांसद को लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ सकती है।
क्या है इमरान मसूद का मामला?
इमरान मसूद का ये मामला 10 साल पुराना है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए गए थे, तब इमरान मसूद अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से काफी चर्चा में रहे थे। इमरान मसूद ने बयान दिया था- ‘अपने साथी के लिए मर भी जाऊंगा और मार भी दूंगा। मैं ना मारने से डरता और ना मरने से डरता हूं। ड्रामेबाजी करने से कोई भी कर ले। नरेंद्र मोदी से कौन लड़ेगा, तो हम लड़ेंगे जो ठोक के जवाब देगा। वो गुजरात समझ रहे है। गुजरात में 4% मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42% हैं। यहां बोटी-बोटी काट देंगे।’
यह भी पढ़ें: वायनाड में प्रियंका को टक्कर देने वाली नव्या कौन, सुर्खियों में क्यों?