Moradabad News: यूपी (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में महिला ने भरी पंचायत में मौलवी की चप्पलों (Maulvi Beaten with Slippers) से जमकर पिटाई कर दी। उस पर झाड़-फूंक के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।
दअरसल, मौलवी झाड़-फूंक के बहाने युवती को कमरे में लेकर गया और कथित तौर पर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इस बारे में जब पीड़िता लड़की की मां को पता चला तो उन्होंने गांव के लोगों की पंचायत बुलाई और सबके सामने मौलवी की चप्पल से पिटाई कर दी।
मौलवी ने झाड़-फूंक के बहाने की छेड़खानी
यह पूरा मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थानांतर्गत अगवानपुर का बताया जा रहा है। यहां मौलवी फुरकान बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने के साथ ही झाड़-फूंक का काम करता है। जानकारी के अनुसार, करीब 2 दिन पहले बीमार बेटी को लेकर महिला झाड़-फूंक कराने आई थी। इस दौरान मौलाना फुरकान ने उसमें भूत-प्रेत का साया बताकर झाड़-फूंक के बहाने युवती को कमरे में ले गया। फिर वो युवती से छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी युवती को धमकाने लगा।
पुलिस से बचने बुलाई पंचायत
वहीं कमरे से चिल्लाने की आवाज आने पर बाहर बैठी मां अंदर जाने लगी।लेकिन मौलाना ने खतरनाक प्रेतात्मा का हवाला देकर उसे रोक दिया। कुछ देर बाद जब पीड़िता कमरे से बाहर आई तो उसने मौलवी की हरकतों के बारे में मां को सबकुछ बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत देने की ठानी। हालांकि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मौलाना ने पंचायत बुलाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पंचायत में बैठे लोगों ने पीड़ित परिवार को ही मौलवी को सजा देने कहा। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी मौलवी की चप्पल से पिटाई कर दी। तभी पंचायत में शामिल किसी शख्स ने मौलवी की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM आतिशी को नहीं मिली सोनम वांगचुक से मिलने की इजाजत तो भड़कीं, LG को लेकर कर डाली बड़ी मांग