Snake Attack in Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ के सदरपुर गांव में एक ही परिवार में एक ‘रहस्यमयी’ सांप काटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस सांप ने बीते 3 दिनों में 5 लोगों को डसा है। हैरानी की बात तो ये है कि अभी तक ये सांप दिखाई भी नहीं दिया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने सपेरे बुलाए वनविभाग की टीम आई सांपों को ढूंढने के लिए लेकिन सांप मिलने की बात तो छोड़िए अभी तक सांप किसी को दिखाई भी नहीं दिया है।
गांव में सांप काटने से 3 लोगों की मौत होने के बाद पूरे इलाके में उस रहस्यमयी सांप का खौफ दिखाई दे रहा है। बीते 3 दिनों से पूरे गांव में दहशत का माहौल है लोग उस रहस्यमयी सांप के डर से गांव छोड़ने पर भी मजबूर हो रहे हैं। सांप के डर से लोग अपने रिश्तेदारों के यहां चले जा रहे हैं। यह सांप रात के अंधेरे में ही किसी को अपना शिकार बनाता है। इस सांप को पकड़ने के लिए स्थानीय वन विभाग की टीम भी लगाई गई है। स्थानीय पुलिस थाने से पुलिस वालों ने जाकर गांव में सपेरे बुलवाए हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। सपेरे लगातार बीन बजा रहे हैं लेकिन सांप अभी तक किसी को नहीं दिखा है। सपेरे के अलावा वन विभाग की टीम भी सांप को पकड़ना तो दूर छोड़िए ढूंढने में भी नाकाम रही है।
नाकाम रहे सपेरे लगातार बीन बजाने के बाद भी नहीं ढूंढ पाए सांप
हापुड़ के सदरपुर गांव में बीते 3 दिनों में 5 लोगों को डस लिया है। इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई जो कि एक ही परिवार से थे। सबसे पहले सोमवार की रात को सांप ने प्रवेश नाम के शख्स को काट लिया था और अगली रात यानि कि मंगलवार की रात को उसकी पत्नी को भी सांप ने डस लिया। हालांकि पत्नी को समय पर इलाज के चलते बचा लिया गया लेकिन पति की मौत हो गई थी। पुलिस लगातार सपेरों को बुलाकर बीन बजवा रही है कि अगर कहीं सांप हो तो शायद बीन की आवाज सुनकर बाहर निकल आए।