
Ujjain News: देशभर में चारों ओर नवरात्रि की धूम हैं। मां दुर्गा के भक्त भक्ति में लीन हैं। जगह-जगह गरबा और डांडिया महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। इस बीच दूसरे धर्म के कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर गरबा पंडालों में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है।
मध्य प्रदेश के गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं से न आने की अपील की गई है। बावजूद इसके कई लोग अपनी पहचान छिपाकर पंडालों में आ रहे हैं। उज्जैन में फिरोज नाम का एक युवक राहुल बनकर घुस आया। इस दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
कार्यकर्ताओं को हुआ शक तो…
मामला मक्सी रोड पर ब्रिज के नीचे पण्ड्याखेड़ी क्षेत्र के गरबा पंडाल का बताया जा रहा है। यहां मंगलवार (8 अक्टूबर) को एक युवक पहचान छिपाकर पंडाल में घुस आया। हर दिन की तरह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहां निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें उस युवक पर शक हुआ, जिसके बाद उसके पूछताछ की गई।
जेब से निकला आपत्तिजनक सामान
पहले तो युवक कुछ बताने को तैयार नहीं था। कार्यकर्ता उसे पुलिस के पास ले गए, जब युवक ने बताया कि वह असल में राहुल नहीं, बल्कि फिरोज है। फिर उसने जेब से मोबाइल फोन निकालकर किसी को कॉल करने की कोशिश की। उसका मोबाइल फोन छीन लिया और युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक की जेब से कंडोम निकलने लगे, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई की और इसके बाद युवक को थाने लाया गया।
गुना में 5 मुस्लिम युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भी गरबा पंडालों में पहचान छिपाकर घुसने के कई मामले सामने आए हैं। एमपी के गुना से 5 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में पुलिस ने बताया था कि पांच गैर हिन्दू लड़के किसी तरह से गुना के कस्तूरी गार्डन में हो रहे गरबा में शामिल हुए थे। हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा देश जहां लगती है दुल्हनों की मंडी, जिनकी नहीं हो रही शादी वो खरीदकर लाते हैं मनपसंद दुल्हन