Top Bullish Stocks: खरीदें, बेचें या रहें बनें, एक्सपर्ट से जानें किन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफा
अक्टूबर 28, 2024
बाजार में आज बैंकिंग शेयरों का जलवा है। बैंक निफ्टी में 750 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया है। निफ्टी भी करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 24450 के करीब पहुंचा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।