
Today’s Weather Update: आज यानी मंगलवार 29 अक्टूबर से धनतेरस के पर्व के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है, जिससे दिवाली की रौनक फीकी पड़ सकती है। फिलहाल जहां कई राज्यों से मानसन की वापसी हो चुकी है वहीं, आने वाले दिनों में यानी दीपावली के आस-पास एक बार फिर से बारिश होने के आसार हैं। हालांकि कुछ राज्यों में बारिश होने के चांस न के बराबर हैं। तो चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में ठंड
देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल लोग वायु प्रदूषण के कारण काफी परेशान हैं। लोगों को खांसने या सांस न लेने जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि आज से दिल्लीवालों को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। दिन के समय आसमान साफ रह सकता है। इसके अलावा दिल्ली में वैसे तो सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस होने ही लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि दिवाली के बाद यहां पूरी तरह से ठंड का आगाज हो जाएगा।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्टूबर से एक नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिस कारण यहां अलर्ट भी जारी किया गया है।
यहां भी होगी बारिश
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आज से आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। लिहाजा यहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
यूपी-बिहार का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम फिलहाल साफ रहने का अनुमान है। हालांकि यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मंगलवार के लिए इन सभी राज्यों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।