Texmaco Rail के शेयरों में 6% की शानदार तेजी, Q2 में करीब तीन गुना बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट
अक्टूबर 28, 2024
Texmaco Rail का नेट प्रॉफिट FY25 की सितंबर तिमाही में करीब तीन गुना बढ़ा है। तिमाही के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 195 फीसदी बढ़कर 74.1 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 1346 करोड़ रुपये हो गया