(खबरें अब आसान भाषा में)
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा टनल हादसा हो गया है। यहां एक टनल का हिस्सा धंसने के बाद सात मजदूर उसके मलबे में फंस गए हैं। बता दें कि नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ