(खबरें अब आसान भाषा में)
अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आगामी सत्रों में 24,350-24,400 के स्तर को बचाए रखने में कमयाब रहता है तो फिर इसमें 24,600-24,700 की ओर उछाल की संभावना है। हालांकि बाजार जानकारों का कहना है कि24,350-24,400 के सपोर्ट को बनाए रखने में विफलता निफ्टी को 24,000 के अगले बड़े सपोर्ट की और ढ़केल सकती है