Swiggy IPO: अपर प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर तय होने की उम्मीद, 11700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
October 29, 2024
Swiggy IPO: मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्विगी आईपीओ 6-8 नवंबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा। यह इस वर्ष किसी प्राइवेट इंडियन कंपनी द्वारा सबसे बड़े आईपीओ में से एक है