Strawberry Moon 2025: भारत के आसमान में 11 जून को एक खास ‘स्ट्रॉबेरी मून’ आसमान में दिखाई देगा। जून की पूर्णिमा को आमतौर पर साल का सबसे नीचे चांद कहा जाता है, लेकिन इस बार यह घटना और भी खास है।इस बार का स्ट्रॉबेरी मून के साथ एक दुर्लभ खगोलीय घटना ‘मेजर लूनर स्टैंडस्टिल’ भी हो रही है