
ICICI Prudential Life पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी चौथी तिमाही में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है