Stock Split: इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, सितंबर तिमाही के नतीजे भी घोषित
अक्टूबर 24, 2024
FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी ने अपना कुल रेवेन्यू INR 3070.86 लाख दर्ज किया। इस दौरान इसका PAT 204.08 लाख रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। हालांकि यह कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है