
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 मार्च को तेज उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की, लेकिन बाद में इनमें तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुद को हरे निशान में बनाए रखने में सफल रहे। सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,668 पर बंद हुआ। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.63 फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये डूब गए।