Share Market: अमित सेठ ने कहा कि निफ्टी ने 500-600 अंकों के हाई से करेक्शन दिखाया है। निफ्टी 20 DEMA पर खड़ा है। गुरुवार का सत्र निफ्टी के लिए मेक एंड ब्रेक होगा। अगर निफ्टी 20 DEMA को होल्ड नहीं करता है तो बाजार में गिरावट देखने को मिलेगा। क्योंकि निफ्टी में 25600 काफी अहम लेवल है, अगर निफ्टी में रिवर्सल आना है तो यहीं से आएगा