
Sensex-Nifty’s Big Fall: ईरान और इजराइल के बीच के जंगी माहौल से मिडिल ईस्ट उबलने लगा है। इसके चलते एशियाई मार्केट ढह गए हैं। घरेलू स्टॉक मार्केट में भी निवेशक घबराहट में चौतरफा बिकवाली कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50 रिकॉर्ड हाई से फिर 6% से अधिक नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था