अदर पूनावाला की अगुवाई वाली इकाई सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, SCHOTT पूनावाला में मौजूद अपनी 40 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG से बातचीत कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मुंबई की कंपनी SCHOTT पूनावाला फार्मा बायोटेक सेक्टरों के लिए ग्लोबल पैकेजिंग प्रोवाइडर है। यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और SCHOTT फार्मा एजी एंड कंपनी का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है