सितंबर तिमाही में SBI Life का एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) जैसे प्रमुख मेट्रिक्स स्ट्रीट अनुमानों से कमजोर रहे। VNB मार्जिन सालाना 160 बेसिस प्वाइंट से घटकर Q2FY25 में 26.9 फीसदी रह गया। एनालिस्ट्स ने मार्जिन में कमी का कारण बिजनेस मिक्स में प्रतिकूल बदलाव को बताया