
Raipur police seized 4.5 crore cash in innova: रायपुर पुलिस होली को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसको लेकर जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए गए हैं। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इसी दौरान मंगलवार देर रात आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने 23 BH 8886 J नंबर वाली एक सफेद कलर की इनोवा कार को रोका। चेकिंग के दौरान लावारिश कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नकद मिले