Poonawalla Fincorp के शेयर धड़ाम, Q2 में ₹471 करोड़ के घाटे से 17% टूटे
अक्टूबर 25, 2024
Poonawalla Fincorp Share Price: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा 179.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले अप्रैल-सितंबर छमाही में कंपनी 1,086.22 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। दिन में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने 286.65 रुपये पर 52 वीक का नया लो देखा