(खबरें अब आसान भाषा में)
Polycab Q3 Results: वायर और केबल बनाने वाली पॉलीकैब इंडिया के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। न सिर्फ इसका रेवेन्यू बल्कि मुनाफा भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 20 फीसदी तो मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। इस शानदार नतीजे पर शेयरों ने रिकवर होने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है