Tue Sep 17 2024 01:58:37 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
कोलकाता में ED की रेड
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कोलकाता में तलाशी अभियान जारी है।
Tue Sep 17 2024 01:57:14 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
जेपी नड्डा ने भी दी पीएम मोदी को बधाई
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, ‘अंत्योदय’ के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास का हमारा ध्येय साकार स्वरूप प्राप्त कर रहा है। ‘विकसित भारत निर्माण’ का लक्ष्य जन-जन का संकल्प बना है। आपका नेतृत्व व मार्गदर्शन हम कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा है।ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। स्वस्तिकामनाएं!”
Tue Sep 17 2024 01:54:33 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, 2047 तक विकसित भारत का जो उनका संकल्प है उसे पूरा करने की उन्हें शक्ति मिले ऐसी मैं कामना करता हूं। महाराष्ट्र भी देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी है क्योंकि देश के कप्तान प्रधानमंत्री मोदी हैं। मैं उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।”
Tue Sep 17 2024 01:52:42 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
PM मोदी को CM योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है। आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है। आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”
Tue Sep 17 2024 01:42:51 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज इस्तीफा सौपेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात के लिए आज शाम 4.30 बजे का समय मांगा है। इससे पहले सुबह 11 बजे AAP विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
Tue Sep 17 2024 01:42:35 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी BJP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर BJP आज से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। यह 17 सितंबर से 2 अक्टूबत तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा।
Tue Sep 17 2024 01:42:26 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
आज अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी बनारस, भुवनेश्वर और नागपुर के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह पीएम सबसे पहले सुबह बनारस, उसके बाद भुवनेश्वर और आखिर में शाम में नागपुर जाएंगे।
Tue Sep 17 2024 01:42:16 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
पीएम मोदी का जन्मदिन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं। वह आज 74 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में उनका जन्म हुआ। पीएम मोदी लगातार 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं। साथ ही आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं।