
Indian Air Force Plane Crash: वायु सेना का विमान क्रैश होने की खबर सामने आई है। विमान का मलवा बाड़मेर के रिहायशी इलाके में गिरा। वायुसेना की ओर से ये जानकारी सामने आई है। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन के पास युद्धक विमान का मलबा गिरा।
अच्छी खबर ये है कि प्लेन में सवार पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बाड़मेर जिला कलक्टर निशांत जैन ने भी प्लेन क्रैश के खबर की पुष्टि की है। वहीं दूसरी ओर सेना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे की जानकारी साझा की गई है।
इंडियन एयरफोर्स ने भी दी जानकारी
एयर फोर्स की ओर से दी गई जानकारी में लिखा गया, “बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”