
Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश में सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र के परसेरा सरीकपुर गांव में भेड़िए के आतंक से हड़कंप मच गया। भेड़िए ने गांव में हमला कर एक बकरी को उठाकर भागने की कोशिश की। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए भेड़िए को गन्ने के खेत में घेर लिया।
यह पहली बार नहीं है जब गांव में भेड़िए का आतंक देखा गया हो, इससे पहले भी एक महिला पर भेड़िए ने हमला किया था, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि पहले भी इस इलाके में भेड़िए की गतिविधियों की सूचना दी गई थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई।
गन्ने के खेतों में भेड़िए की तलाश जारी
वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में भेड़िए की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।