OM Infra के शेयरों में 8% की तेजी, कंपनी को मिला 410 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
अक्टूबर 28, 2024
OM Infra को यह नया ऑर्डर जम्मू-कश्मीर के चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स से मिला है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है। स्टॉक का 52-वीक हाई 227.90 रुपये और 52-वीक लो 91.10 रुपये है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 644 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है