
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने आगाह किया है कि लेबनान में इसराइली के सैन्य हमले, लगातार आम लोगों की जान ले रहे हैं और ज़रूरी बुनियादी ढाँचे को तबाह कर रहे हैं. OHCHR ने नवम्बर (2024) में युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद, क्षेत्र में बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर गम्भीर चिन्ता भी व्यक्त की है.