(खबरें अब आसान भाषा में)
छुट्टियों के इस मौसम में जब लाखों लोग नए गेमिंग उपकरण ख़रीद रहे हैं जिन पर बच्चे, किशोर और व्यस्क, बड़े पैमाने पर गेम खेलेंगे तो ऐसे में, यूएन विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इन डिजिटल क्रीडा-स्थलों को चरमपंथियों के शोषण से, बहुत उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराए जाने की सख़्त आवश्यकता है.