NCR में नया रेल मार्ग होगा तैयार, गाजियाबाद से सीतापुर तक बिछेगा ट्रैक; ये होगा पूरा रूट
अगस्त 27, 2024
दिल्ली-लखनऊ मेन रूट पर ट्रेनों को गति मिल सकेगी। इस रूट पर नई रेललाइन बिछाने की तैयारी हो रही है। गाजियाबाद से मुरादाबाद होकर रोजा-सीतपुर के बीच नई रेललाइन डाली जाएगी। इस लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) का काम चल रहा है।