NCP ने दी शिंदे कैबिनेट छोड़ने की धमकी, अजित पवार गुट ने कहा-या तो तानाजी रहेंगे या फिर हम
अगस्त 30, 2024
महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन में फिर बवाल मच गया है। इस बवाल की वजह बना है, शिंदे सरकार के मंत्री तानाजी सावंत का बयान। एक कार्यक्रम के दौरान तानाजी ने कहा था कि एनसीपी मंत्रियों के बगल में बैठता हूं तो उल्टी आती है।