Mishtann Foods के शेयरों में तेजी, Q2 नतीजों के बाद जमकर हुई खरीदारी
October 29, 2024
Q2FY25 में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Mishtann Foods का नेट प्रॉफिट 21.89 फीसदी बढ़कर 106.57 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 87.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री ₹341.88 करोड़ रही, जो कि Q2FY24 में ₹318.40 करोड़ से 7.37 फीसदी अधिक है