
MARUTI पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि कमजोर डिमांड से चिंता नजर आई। दूसरी तिमाही में मार्जिन अनुमान से कम रहा। CNG मिक्स में सुधार और ASP में बढ़ोतरी पॉजिटिव है। कंपनी को फेस्टिव सीजन में बिक्री 14% बढ़ने की उम्मीद है। छोटी अवधि में ऊंचे डिस्काउंट कायम रह सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग देकर लक्ष्य 12455 रुपये तय किया है