Market This week: FII की लगातार बिकवाली ने बनाया दबाव, दूसरे वीक भी बाजार गिरावट पर हुआ बंद, रूपए ने हिट किया नया लो
जनवरी 18, 2025
17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।