
Mon Sep 02 2024 04:58:06 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है-सौरभ भारद्वाज
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “2016 का एक मामला है… 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि ACB उनकी, CBI उनकी जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है… केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमें हैं वो खाली रहें… सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग इस तरह का दबाव और बढ़ाएंगे।”
Mon Sep 02 2024 04:56:44 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है-गिरिराज सिंह
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है। जिस पार्टी के मुख्यमंत्री जेल में हैं, कोई किसी घोटाले और कोई किसी घोटाले में अंदर है… कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है। अगर अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप हैं तो कोर्ट में उसका फैसला होगा।”
Mon Sep 02 2024 04:50:08 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
अमानतुल्लाह खान के भाई ने ED की रेड पर क्या कहा?
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं। ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। अब ED जांच कर रही है।
Mon Sep 02 2024 03:49:43 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
संजय सिंह ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप
संजय सिंह ने कहा, ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई… आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ… पहले भी एक बार उनके(अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई… चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है… इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है…”
Mon Sep 02 2024 03:48:43 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गईदरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है।
Mon Sep 02 2024 03:46:26 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय(ED) रेड पड़ी है। खुद विधायक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।
Mon Sep 02 2024 03:37:59 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
ममता बनर्जी को BJP का समर्थन
इस विधेयक को लेकर बीजेपी के सुकांत मजूमदार ने कहा है कि हमने फैसला किया है कि बीजेपी बंगाल विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन करेगी। हालांकि, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग बरकरार रहेगी। विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है।
Mon Sep 02 2024 03:34:45 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र
कोलकाता रेपकांड की जांच के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। 2 सितंबर से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। इस विशेष सत्र में बंगाल सरकार रेप विरोधी विधेयक विधानसभा में पेश करेगी। बीजेपी ने भी विधेयक पर अपना समर्थन जताया है।