
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अखनूर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारा गया है। अखनूर सेक्टर के कैरी बटल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का मंगलवार को दूसरा दिन है। सोमवार को आतंकियों ने यहां सेना के एबुलेंस को निशाना बनाया था। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की थी जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।
घाटी में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। अखनूर में सेना ने आतंकियों के खात्मे के बड़ा ऑपरेशन चलाया है। मंगलवार को अहले सुबह मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारा गया है। इलाके में रूक-रूक फायरिंग हो रही है। गोली लगने से एक आतंकी के घायल होने की भी सूचना है। सर्च ऑपरेशन के दौरान AK-47 राइफल और भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ मे दो आतंकी ढेर
सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर के जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है। यह फायरिंस सेना के एबुलेंस पर की गई थी। हमले में किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ था। फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई गई थी। हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई थी और संयुक्त बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था।
घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन
आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका थी। यही वजह थी सेना ने लगातार दूसरे दिन यहां ऑपरेशन चलाया। आज सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आतंकी घाटी को फिर से निशाना बना रहें हैं।
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार की गठन के बाद से आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के एक के बाद कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकियों ने कभी सेना को तो कभी अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाकर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: Patna Metro: निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग में मजदूरों पर चढ़ी पिकअप,3 की मौत