IPO निवेशकों को दो साल में 142% का शानदार रिटर्न, बिजनेस बढ़ाने पर फर्म का फोकस
अक्टूबर 25, 2024
यह IPO दिसंबर 2022 में 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। कंपनी के शेयर बाजार में 120.10 रुपये के भाव पर करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी देखी गई और यह स्टॉक अब 218 रुपये के भाव तक पहुंच गया है